अपना आवाम
अपना आवाम

श्रमिकों का उत्सव: सोनहत में 100 दिन की मेहनत पूरी करने वाले मजदूरों को मिला सम्मान

 श्रमिकों का उत्सव: सोनहत में 100 दिन की मेहनत पूरी करने वाले मजदूरों को मिला सम्मान

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर ग्राम पंचायत सोनहत की अनोखी पहल, श्रमिकों को मिला सामाजिक सम्मान



कोरिया (अपना आवाम न्यूज )

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत सोनहत ने एक अनुकरणीय पहल करते हुए उन श्रमिकों को सम्मानित किया, जिन्होंने मनरेगा के तहत 100 दिनों की मजदूरी पूरी कर ली है। इस सम्मान समारोह का आयोजन पंचायत भवन परिसर में किया गया, जिसमें सरपंच मानमती दिनेश सिंह ने मेहनतकश मजदूरों को श्रीफल और प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनके अविरल श्रम के प्रति आभार जताया।


समारोह को संबोधित करते हुए सरपंच मानमती दिनेश सिंह ने कहा, हमारा समाज श्रमिकों की मेहनत पर ही खड़ा है। यह सम्मान केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि समाज की उस रीढ़ को प्रणाम है, जो चुपचाप निर्माण में लगी रहती है। मजदूरों का सम्मान समाज को जागरूक और संवेदनशील बनाता है।

कार्यक्रम में मौजूद श्रमिकों ने भी अपने अनुभव साझा किए। एक मजदूर ने भावुक स्वर में कहा, हम रोज़ मेहनत करते हैं, लेकिन पहली बार हमें ऐसा महसूस हुआ कि हमारी मेहनत को देखा और सराहा गया। यह सम्मान हमारे लिए गर्व और प्रेरणा दोनों है।


इस आयोजन के माध्यम से ग्राम पंचायत सोनहत ने यह संदेश दिया कि मजदूर केवल निर्माण नहीं करते, वे समाज की आत्मा हैं। उनकी सराहना समाज को मानवीय बनाती है। पंचायत की यह पहल उस सोच को दर्शाती है जिसमें श्रम को केवल आर्थिक मूल्य नहीं, बल्कि सामाजिक गरिमा का दर्जा दिया गया है। 1 मई को जब विश्व श्रम दिवस मनाया जा रहा था, तब सोनहत ने जमीनी स्तर पर उस भावना को जीवंत किया। यह आयोजन न केवल एक दिवस विशेष तक सीमित रहा, बल्कि यह अन्य ग्राम पंचायतों और समाज के लिए प्रेरणा बन गया।

और नया पुराने