अपना आवाम
अपना आवाम

सुशासन तिहार में स्वच्छता को मिला बढ़ावा सोनहत जनपद ने 64 परिवारों को दी शौचालय स्वीकृति कैलाशपुर और सलगवाकला के निवासियों की समस्याओं का त्वरित समाधान

 सुशासन तिहार में स्वच्छता को मिला बढ़ावा

सोनहत जनपद ने 64 परिवारों को दी शौचालय स्वीकृति

कैलाशपुर और सलगवाकला के निवासियों की समस्याओं का त्वरित समाधान



कोरिया (अपना आवाम न्यूज )

सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जनसुनवाई और त्वरित समाधान की प्रक्रिया में जनपद पंचायत सोनहत द्वारा 64 हितग्राहियों को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। यह कार्यवाही उन आवेदनों के आधार पर की गई, जिनमें नागरिकों ने समाधान शिविरों के दौरान अपनी समस्याएं रखीं थीं।


ग्राम कैलाशपुर के शिव मंगल पिता रामदास, ग्राम सलगवाकला की दुर्गावती पति आनंद कुमार और इंद्रेश कुमार देवांगन पिता रामसूरत देवांगन द्वारा शौचालय न होने की समस्या समाधान शिविर में बताई गई थी। अधिकारियों ने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पात्रता की पुष्टि कर उन्हें स्वीकृति प्रदान की।


जनसेवा और स्वच्छता की दिशा में सराहनीय पहल

सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन और सुशासन तिहार की भावना को मूर्त रूप देने में यह पहल एक महत्वपूर्ण उदाहरण है। शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा के लिए उठाया गया यह कदम ग्रामीण स्वच्छता और सम्मानजनक जीवन के लिए जरूरी है।संवेदनशीलता और जवाबदेही को दर्शाती है, जो आम नागरिकों की बुनियादी जरूरतों को प्राथमिकता देने की दिशा में लगातार प्रयासरत  है।

और नया पुराने