अपना आवाम
अपना आवाम

पोषण संगवारी उन्मुखीकरण कार्यशाला-स्वास्थ्य देखभाल के लिए दिया गया प्रशिक्षण

 पोषण संगवारी उन्मुखीकरण कार्यशाला-स्वास्थ्य देखभाल के लिए दिया गया प्रशिक्षण



कोरिया (अपना आवाम न्यूज )

 जिला पंचायत बैकुण्ठपुर के मंथन कक्ष में आज जिला मिशन प्रबंधन इकाई द्वारा  उन्मुखीकरण कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 220 पोषण संगवारी दीदियों को बेहतर स्वास्थ्य एवं पोषण के सम्बंध में जानकारी दी गई।



कार्यशाला में कम वजन वाले बच्चों की दर को कम करने और गर्भवती महिलाओं को उचित पोषण व स्वास्थ्य देखभाल कराने के लिए प्रेरक जानकारी साझा की गई।


पोषण संगवारी दीदियों को, गर्भवती व शिशुवती महिलाओं के पोषण, स्वास्थ्य देखभाल और स्व सहायता समूह द्वारा तैयार की जा रही ‘कोरिया मोदक‘ लड्डू के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पोषण सँगवारियो को सम्मानित कर उपहार प्रदान किए गए।



कार्यक्रम में स्व सहायता समूह की महिलाएं, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग तथा एनआरएलएम के अधिकारी- कर्मचारी बड़ी संख्या उपस्थित थे।

और नया पुराने