अपना आवाम
अपना आवाम

छत्तीसगढ़ शासन का यह निर्णय युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने और उनकी नौकरियों को बचाने में मददगार साबित होगा - इंजीनियर रवि पाण्डेय ।

 छत्तीसगढ़ शासन का यह निर्णय युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने और उनकी नौकरियों को बचाने में मददगार साबित होगा - इंजीनियर रवि पाण्डेय ।



 जांजगीर-चांपा (अपना आवाम न्यूज )

 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कैबिनेट के द्वारा 2621 बीएड डिग्रीधारक शिक्षकों की पुनर्नियुक्ति पर मुहर लगाना , एक महत्वपूर्ण निर्णय हैं। यह निर्णय युवाओं के हित में लिया गया हैं और उनकी भविष्य की सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण हैं , उक्ताशय के विचार दैनिक समाचार-पत्रों से सम्बद्ध शशिभूषण सोनी से चर्चा करते हुए भाजपा नेता इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कही ।  


साय सरकार का निर्णय - बीएड शिक्षकों की पुनर्नियुक्ति -भाजपा नेता पाण्डेय ने कहा कि साय सरकार ने सीधी भर्ती- 2023 में सेवा समाप्त 2621 बीएड अर्हताधारी सहायक शिक्षकों की पुनर्नियुक्ति पर मुहर लगाई हैं और उन्हें सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला  के पद पर समायोजन किया हैं , जो कि एक प्रशंसनीय कदम हैं । यह विष्णुदेव साय सरकार की मंशा को स्पष्ट करता हैं कि वो युवाओंं के भविष्य के प्रति कितने सजग और गंभीर हैं । 


*सुप्रीम कोर्ट का निर्देश।*


 शशिभूषण सोनी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि प्राइमरी स्कूल के बच्चों को पढ़ाने के लिए डीएड डिग्री होना चाहिए ना कि बीएड डिग्री। पिछली कांग्रेस सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद बीएड डिग्री धारकों को सहायक शिक्षक नियुक्त किया था । कानूनी पेचीदगियों से बचने के लिए उनके नियुक्ति पत्र में लिखा गया था कि उनकी नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर निर्भर करेगा । यही वजह हैं कि राज्य सरकार या कोई सहायक शिक्षक सुप्रीम कोर्ट में अपील नहीं कर पाया । क्योंकि , देश की शीर्ष अदालत का स्पष्ट आदेश था कि प्राइमरी स्कूल के बच्चों को पढ़ाने के लिए बीएड नहीं डीएड डिग्री होनी चाहिए । 


*युवाओं के भविष्य की सुरक्षा ।*



बीएड और डीएलएड शिक्षकों के बीच लंबी चली कानूनी लड़ाई के बाद छत्तीसगढ़ के 2621 बीएड शिक्षक जिनको प्राइमरी स्कूल में दी गई पदस्थापना को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने बर्खास्त कर दिया था । बर्खास्तगी के बाद ये शिक्षक और परिवार सड़क पर आ गया थे ।  शिक्षकों की चिंता करते हुए साय सरकार ने उन्हें सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला के पद पर पोस्टिंग देने की घोषणा की । साय सरकार का यह निर्णय बीएड अर्हताधारी सहायक शिक्षकों  विशेष कर युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने और उनकी नौकरी को बचाने में सहायक होगा ।

और नया पुराने