अंशिका व लक्ष्य की मेहनत लाई रंग
चांपा अपना आवाम न्यूज
चांपा के प्रसिद्ध विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर ने बुधवार 30 अप्रैल सत्र 2024-25 के वार्षिक परीक्षा को जारी हुए परिणाम में डागा कॉलोनी- बरपाली चौक चांपा निवासी स्वर्गीय रोशनलाल अग्रवाल जी की सुपौत्री अंशिका ने कक्षा- नवमी व सुपौत्र लक्ष्य ने कक्षा सातवीं में अच्छे ग्रेड से उत्तीर्ण की। परिवार के सदस्यों के साथ स्कूल-प्रबंधन ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है इस सफलता का श्रेय दोनों भाई बहनों ने अपने मम्मी पापा अजय मधु अग्रवाल एवं दादा-दादी व स्कूल के सभी गुरुजनों को दी !