अपना आवाम
अपना आवाम

राष्ट्रीय बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के तहत 5 मई से 31 मई तक जिले में वयोवृद्ध स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

 राष्ट्रीय बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम  के तहत 5 मई से 31 मई तक जिले में वयोवृद्ध स्वास्थ्य शिविर का आयोजन



कोरबा (अपना आवाम न्यूज )

कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस.एन.केशरी के नेतृत्व में माह मई नगर पालिक निगम, पंचायत विभाग, समाज कल्याण विभाग, आयुष विभाग तथा राजस्व विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय बुजुर्ग स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के तहत जिले के शहरी तथा ग्रामीण समस्त सामुदायिक तथा  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विभिन्न तिथियों में विभीन्न बिमारियों की स्क्रीनिंग हेतु सवास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। माह मई में कोरबा जिले के स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने कार्य क्षेत्र अंतर्गत समस्त 60 वर्ष से अधिक उम्र के वयोवृद्ध व्यक्तियों का शतप्रतिशत स्क्रीनिग कर बिमारियों या परेशानियों को चिन्हित करेंगे तथा उन्हें उपचार या सहायक उपकरण कि आवश्यकता होने उपचार  एवं सहायक उपकरण प्रदान किया जावेगा।  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वयोवृद्ध लोगो के स्वास्थ्य जॉंच हेतु  दिनांक 05 मई 2025 से 31  मई 2025 तक स्वास्थ्य परीक्षण जॉंच शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस शिविर में मुख्य रूप से वयोवृद्ध लोगों की सामान्य स्वास्थ्य जॉंच जैसे बीपी,शुगर, मुख जॉंच, कान की जॉंच तथा अन्य बिमारियों की जॉंच किया जावेगा। यदि किसी वयोवृद्ध व्यक्ति को कोई विशेष बिमारी या स्वास्थ्य समस्या है तो उन्हें   सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगाने वाले शिविर में विशषज्ञ चिकित्सक से जॉंच करवाकर उपचार एवं निःशुल्क दवाइयां दिया जायेगा  तथा  पंचायत विभाग द्वारा सहायक उपकरण दिया जावेगा ।

 आयुष विभाग द्वारा  शिविर में वयोवृद्ध लोगों को योग के माध्यम से स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाने के लिए जागरूक किया जावेगा।कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के  जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों से अपील किए हैं कि वे अपने घर एवं क्षेत्र के अधिक से अधिक संख्या में वयोवृद्ध लोगों को शिविर में जॉच हेतु भेजें जिससे उनका स्वास्थ्य परीक्षण हो सके। अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के खंड चिकित्सा अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

कोरबा ब्लाक   में दिनांक 05 मई  सोमवार  को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अजगरबहार, 08 मई गुरुवार  को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलकेजा , 14 मई  बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसमा, 15 मई गुरुवार  को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदमुरा,19 मई  सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोरकोमा, 21मई  बुधवार  को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र श्यांग, 26 मई  सोमवार  को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेमरू तथा 28 मई  बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पताड़ीकटघोरा ब्लाक में दिनांक, 05 मई  सोमवार  को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाईबाजार 14 मई  बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चाकाबुडा, 19 मई  सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छूरी, 21मई  बुधवार  को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रंजना, 26 मई  सोमवार  को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दीपका तथा 28 मई  बुधवार  को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटघोरा

पोंडी उपरोड़ा  ब्लाक   में दिनांक 05 मई 2025 सोमवार  को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जटगा, 05 मई 2025 सोमवार  को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पसान , 07 मई 2025 बुधवार  को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोरबी, 07 मई 2025 बुधवार  को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमान, 08मई 2025 गुरुवार  को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया, 08 मई 2025 गुरुवार  को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरगा, 14 मई 2025 बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरमिना , 14 मई 2025 बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लालपुर, 15 मई 2025 गुरुवार  को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माचाडोली, 15 मई 2025 गुरुवार  को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ,महोरा 19 मई 2025 सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कटोरीनगोई तथा 21 मई 2025 बुधवार  को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोंडी उपरोड़ा

पाली ब्लाक   में दिनांक 05 मई 2025 सोमवार  को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चैतमा, 08 मई 2025 गुरुवार  को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदीबाज़ार , 14 मई 2025 बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोरबी, 19 मई 2025 सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाफा, 21 मई 2025 बुधवार  को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरदा, 26 मई 2025सोमवार  को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सपलवा तथा 28 मई 2025 बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली,करतला ब्लाक   में दिनांक 05 मई 2025 सोमवार  को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकनीपाली, 07मई 2025 बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरगबुन्दिया , 14 मई 2025 बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फारसनी, 15 मई 2025 गुरुवार  को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केराकछार,19 मई 2025 सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खरवानी, 21मई 2025 बुधवार  को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोथारी, 26 मई 2025 सोमवार  को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर तथा 28 मई 2025 बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करतला

शहरी क्षेत्र में 5,19 एवं 26 मई 2025 प्रत्येक सोमवार  को यूपीएचसी बांकीमोंगरा 8, 15 एवं 22 मई 2025 को यूपीएचसी गोपालपुर प्रत्येक गुरुवार 7,14 एवं 21 मई 2025 प्रत्येक बुधवार  को यूपीएचसी ढोदीपारा 7, 14 एवं 21 मई 2025 प्रत्येक बुधवार  को यूपीएचसी कटाईनार।

और नया पुराने