अपना आवाम
अपना आवाम

भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी व उसका परिवहन करते वाहन को किया गया ज़प्त।


🔶बिलासपुर पुलिस व वन विभाग द्वारा लकड़ी तस्करी के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही।

🔶भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी व उसका परिवहन करते वाहन को किया गया ज़प्त।

🔶 वाहन का चालक मौक़े से फ़रार।

🔶 थाना रतनपुर के अंतर्गत घासीपुर गांव की घटना

🔶 कुल 19 नग सागवान पेड़ के साथ एक पिक अप ट्रक को किया गया ज़प्त



बिलासपुर (अपना आवाम)

 मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनाँक 21/05/2024 को थाना रतनपुर में बेलगेहना चौकी से सूचना मिली कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी चोरी कर परिवहन कर रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी रतनपुर अजय कुमार भापुसे(प्रशिक्षु) के द्वारा टीम गठित कर ग्राम घासीपुर में घेराबंदी कर मौक़े से गाड़ी को भारी मात्रा में सागौन लकड़ी बिना किसी वैध काग़ज़ात के परिवहन करते हुए पाए जाने पर ज़प्त किया गया। 

मौक़े से पिक अप का ड्राइवर उत्तम गाड़ी छोड़कर फ़रार हो गया।  रतनपुर पुलिस टीम द्वारा वन विभाग को सूचित किया गया  जिस पर वन विभाग द्वारा लकड़ी का जप्ती व वाहन को राजसात करने की कार्रवाई की गई।

                 उक्त कार्यवाही में (प्रशिक्षु भा.पु.से.) अजय कुमार थाना प्रभारी रतनपुर, चौकी बेलगेहना, आर. घनश्याम राठौर, अविनाश शर्मा , संजय यादव, प्रफुल यादव व वन विभाग की टीम का विशेष योगदान रहा।

और नया पुराने