8 और 9 जून को दुर्ग में आचार्य पंडित विनोद कुमार दुबे जी का आगमन दुर्ग में हो रहा है
महेंद्र साहू, कोरबा
जिनके द्वारा मां महालक्ष्मी का दिव्य दरबार में पूजन किया जाएगा । जिसे कोई भी श्रद्धालु गुरु जी से सानिध्य कर सकते है पूजन की सारी सामग्री निः शुल्क प्रदान की जाएगी।
पूजन अर्जन के बाद महाराज आरोग्य हेतु लॉकेट दिया जाएगा साथ ही साथ निशुल्क दरबार लगाया जा रहा है
पंडित विनोद कुमार दुबे को जबलपुर के रहने वाले है तथा भगवान विश्वनाथ कृपा से केवल आपकी आवाज सुनकर ही भूत भविष्य वर्तमान तीनों ही बता देते है । गुरुजी की कृपा प्राप्त कर पुन्य लाभ पाने के लिए आप सहपरिवार आमंत्रित है।
इनका प्रतिदिन यूट्यूब लाइव प्रोग्राम चलता है जिसमें आप बात करके अपनी समस्या का समाधान भी प्राप्त कर सकते हैं।
https://youtube.com/@bhavishyafal?feature=shared