अपना आवाम
अपना आवाम

कोई टाइटल नहीं


 


कोरोना के संक्रमण को देखते हुए हालत बहुत गंभीर है इस वजह से बहुत से छात्र-छात्राएं अचंभित है कुछ छात्र छात्राएं कोविड-19 से डर से  क्लास अटेंड नहीं कर पाए   हैं और तो और जो ग्रामीण क्षेत्रों से छात्र छात्राएं हैं वे महाविद्यालय नहीं आ पाते उनके पास सुविधा नहीं है आने का क्योंकि सिटी बस चालू नहीं हुआ है और फिर कोविड-19 का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में हम सभी छात्र छात्राएं बहुत ही डरे हुए हैं क्योंकि ऑफलाइन एग्जाम होता है तो हमें बहुत खतरा है ऐसे में हम ऑफलाइन एग्जाम कैसे दें  इस समस्या को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र  संगठन  N.S.U.I के द्वारा छात्र  छात्राओं के हित मे परिक्षा को ऑनलाइन मोड  मे आयोजित कराने हेतु, राज्यपाल ,मुख्यमंत्री, उच्चशिक्षा मंत्री जी के नाम  जिलाधीश        महोदय को ज्ञापन सौंप गया । जिसमें मुख्य रूप से दिवाकर  सिंह राजपूत,जुनैद मेमन ,रितेश पांडेय, आयुष तिवारी, अभिजीत सिंह,  जयशू निषाद , योगेश जैसवाल,   आशीष कुमार ,शुभम गुप्ता ज्योति केवट , सुमन सारथी , चेतना आनद, तमन्ना श्रीवास, वसीम अकरम ,शिवा राठौर , दकेश्वर तिवारी , देवेंद्र सिंह , आदि उपस्थित थे

और नया पुराने